महाराष्ट्र

1 नवंबर से महाविद्यालय शुरु होने की संभावना

उच्च तंत्र शिक्षण मंत्री उदय सामंत ने दी जानकारी

मुंबई/ दि.८ – कक्षा 10 वीं व 12 वीं के परिणाम घोषित होने के पश्चात अब विद्यार्थियों व्दारा अगली कक्षा में प्रवेश के लिए दौड-धूप शुरु हो चुकी है. जिसमें राज्य के उच्च तथा तंत्र शिक्षण मंत्री उदय सामंत ने राज्य के महाविद्यालय आगामी 1 नवंबर से शुरु होने के संकेत दिए है. राज्य में कोरोना का प्रादुर्भाव धीरे-धीरे कम होता जा रहा है. अधिकांश व्यवहार भी राज्य में शुरु कर दिए गए है. अब शैक्षणिक सत्र भी जल्द ही शुरु किए जाने पर जोर दिया जा रहा है ऐसी जानकारी राज्य के उच्च व तंत्र शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने दी.
राज्य के सभी जिलों में एक ही समय में महाविद्यालय शुरु किए जाएंगे ऐसा नहीं है. राज्य के प्रत्येक क्षेत्रों में कोरोना की स्थिति किस प्रकार है इस पर निर्णय लिया जाएगा. साथ ही नया शैक्षणिक साल कैसा रहेगा इसके संदर्भ में भी जानकारी दी जाएगी ऐसा राज्य के मंत्री उदय सामंत ने कहा. कोरोना की पार्श्वभूमि पर सभी नियमों का पालन करते हुए महाविद्यालय शुरु किए जाएंगे ऐसा उन्होंने स्पष्ट किया.

Related Articles

Back to top button