महाराष्ट्र

मुंबई-पुणे में 102 रुपए और परभणी में 105 रुपए प्रति लीटर पहुंचा दाम

पेट्रोल की कीमतों में लगी आग!

मुंबई/दि. 16 –  मुंबई में बुधवार को पेट्रोल की कीमत बढ़कर 102 रुपए प्रति लीटर से भी अधिक हो गई है. आज इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने पेट्रोल की दर प्रति लीटर 25 पैसे तो डीजल की दर 13 पैसे बढ़ा दी. इस वजह से मुंबई में आज एक लीटर पेट्रोल 102.82 रुपए में मिल रहा है और डीजल 94.84 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की दर 96.41 रुपए प्रति लीटर से 96.66 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गई है. दिल्ली में डीजल की दर 87.28 रुपए प्रति लीटर से 87.41 रुपए प्रति लीटर हो गई.
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम जैसी सरकारी कंपनियां रोज ईंधन की दरें बदलती हैं. विश्व में कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर ईंधन की दरें बढ़ जाती हैं. रोज सुबह छह बजे ईंधन की नई दर तय होती है. अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग करों का प्रतिशत होने की वजह से इनकी कीमतें भी अलग-अलग होती हैं.

  • महाराष्ट्र में अलग-अलग जगहों पर पेट्रोल-डीजल के दाम

महाराष्ट्र के परभणी में पेट्रोल की दर 105.15 रुपए और डीजल की दर 95.63 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गई है. नागपुर में पेट्रोल मुंबई की तरह ही 102 रुपए प्रति लीटर से अधिक में मिल रहा है. नांदेड़ में एक लीटर पेट्रोल के लिए करीब 105 रुपए देने पड़ रहे हैं. बीड, जालना, सिंधुदुर्ग, यवतमाल में भी पेट्रोल की दर 104 रुपए प्रति लीटर से अधिक है.
अहमदनगर, अमरावती, औरंगाबाद, बुलढाणा, गढ़चिरोली, गोंदिया, हिंगोली, जलगांव, लातूर, उस्मानाबाद, रत्नागिरी, सातारा, सोलापुर, वर्धा, वाशिम में एक लीटर पेट्रोल के लिए 103 रुपए से अधिक कीमत देनी पड़ रही है. मुंबई सहित अकोला, चंद्रपुर, धुले, नवी मुंबई, नासिक, पालघर, पुणे, रायगढ़, सांगली, ठाणे में पेट्रोल की दर 102 रुपए प्रतिलीटर से अधिक है.

  • राजस्थान में नया रिकॉर्ड, पेट्रोल 107 रुपए प्रति लीटर

आज राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल की दर ने नया रिकॉर्ड बनाया है. यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए 107.70 रुपए देने पड़ रहे हैं. यहां डीजल ने भी 100 का आंकड़ा पार कर लिया है. डीजल यहां 100.51 रुपए प्रति लीटर की दर से मिल रहा है. मध्य प्रदेश के अनुपम नगर में भी पेट्रोल 107.43 रुपए तो डीजल 98.43 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है. रीवा में पेट्रोल 107.06 रुपए और डीजल 98.10 रुपए प्रति लीटर की दर से मिल रहा है. भोपाल में भी पेट्रोल 104.85 रुपए प्रति लीटर और डीजल 96.05 रुपए प्रति लीटर की दर से मिल रहा है.

  • आज मेट्रों शहरों में ईंधन की दर

इंडियनल ऑयल के स्रोतों के मुताबिक आज मुंबई में पेट्रोल 102.82 रुपए प्रति लीटर और डीजल 94.84 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. दिल्ली में आज पेट्रोल 96.66 रुपए प्रति लीटर तो डीजल 87.41 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. कोलकाता की बात करें तो पेट्रोल 96.58 रुपए प्रति लीटर तो डीजल 90.25 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है. चेन्नई में पेट्रोल की दर प्रति लीटर 97.91 रुपए और डीजल की दर प्रति लीटर 92.04 रुपए है.

Back to top button