मुंबई/दि.७ – प्याज के बीजों के दाम बढ गए है. जिसमें ३ हजार रुपए प्रतिकिलो बीज बिक रहा है. राज्य में पहली बार इस तरह की किल्लत देखी गई है. नासिक सहित राज्यभर में प्याज की बीज की किल्लत इतने बडे प्रमाण में पहली बार उत्पन्न हुई है. कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, तेलगंणा राज्य में उत्पादन कम होने के संकेत दिखायी दे रहे है. उसमें खरीफ के मौसम में की गई बुआई में फटका लगा है. अगस्त महीने से किसान ग्रीष्मकाल तक प्याज के पौधे तैयार करने की शुरुआत करता है. राष्ट्रीय फल उत्पादन संशोधन और विकास संस्था के नासिक जिले व राज्य के अन्य कृषि केंद्रो पर बीज खरीदने वाले किसानों की कतार दिखायी दी. एनएचआरडीएफ केंद्र पर भी पुलिस बंदोबस्त में बीजों की बिक्री की जा रही है. प्रत्येक किसान को केवल ६ किलो बीज दिया जा रहा है.