महाराष्ट्रमुख्य समाचार

मस्क न लगाने वाले सदस्यों को बाहर करें

अजित पवार विधानसभा मे भडके

*विधानभवन का शीत अधिवेशन दूसरे दिन भी रहा हंगामेखेज

मुंबई/दि.23- विधानसभा के शीतसत्र अधिवेशन का दूसरा दिन शुरु है. सभागृह में अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा जारी है. ऐसे में राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने ओमिक्रॉन की पार्श्वभूमि पर सभी से नियमों का पालन करने का आवाहन किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी कोरोना के संकट का गंभीरता से विचार कर रहे हैं. देेशस्तर पर रात के समय लॉकडाऊन करने हेतु विचार किया जा रहा है. कुछ ही लोगों के अलावा यहां पर कोई मास्क नहीं लगाता. संपूर्ण महाराष्ट्र यहां क्या हो रहा है, यह देख रहा है. ऐसा कहते हुए अजित पवार ने नाराजी व्यक्त की.
अजित पवार ने कहा कि कुछ एक को दिक्कत है कि मास्क निकाले बगैर प्रश्न नहीं रख सकते. लेकिन कम से कम बात करने के बाद तो मास्क लगाये. उन्होंने कहा कि विदेश मेें मृत्यु संख्या बढ़ रही है. इस बात की ओर गंभीरता से ध्यान दें. मुझ जैसे ने यदि मास्क न लगाया हो तो मुझे भी बाहर निकाले. हम अलग-अलग माध्यम में दिखाई देते हैं. अब कोरोना का भाई, नया विषाणु सामने आया है. इसलिए इस ओर ध्यान देते हुए मास्क लगाने का आवाहन अजित पवार ने किया.

Related Articles

Back to top button