कल से शुरू होगा शिर्डी का प्रसादालय
प्रसादालय में ही भोजन की सुविधा उपलब्ध रहेगी
शिर्डी/दि.25- कोविड संक्रमण के खतरे की वजह से विगत अनेक माह से शिर्डी संस्थान का प्रसादालय बंद रखा गया था. जिसे अब जिला स्वास्थ्य प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद कल से भाविक श्रध्दालुओें हेतु शुरू किया जा रहा है. ऐसे में अब शिर्डी में दर्शन हेतु आनेवाले साईभक्तों को प्रसादालय में भोजन सेवा उपलब्ध होगी.
ज्ञात रहे कि, कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या नियंत्रण में आने के बाद राज्य सरकार द्वारा कई प्रतिबंधों को शिथिल किया गया है. इसके तहत विगत अक्तूबर माह से राज्य में सभी धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति दी गई थी. जिसके चलते शिर्डी स्थित साई मंदिर भी खुल गया था. किंतु सतर्कता के उपाय के तौर पर शिर्डी संस्थान के प्रसादालय को बंद रखा गया था. ऐसे में राज्य सहित अन्य प्रांतों से दर्शन हेतु आनेवाले भाविक श्रध्दालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा था. क्योंकि प्रसादालय बंद रहने के चलते भाविकों को निजी होटलों में ज्यादा पैसा खर्च करते हुए भोजन करना पड रहा था. लेकिन अब प्रशासन द्वारा लिये गये फैसले के चलते भाविक श्रध्दालुओं को प्रसादालय में ही भोजन की सुविधा उपलब्ध रहेगी.