ठंड कम होने के बाद कारागार प्रशासन की नींद खुली
अब कैदियों के लिए गरम पानी, सतरंजी, चादर व तकिये की व्यवस्था
पुणे/ दि.20 – गत रोज राज्य कारागार विभाग व्दारा इन दिनों कडाके की ठंड रहने के चलते जेलों में कैदियों को स्नान हेतु गरम पानी उपलब्ध कराने का निर्णय लिया, लेकिन हकीकत यह है कि, अब ठंड की तीव्रता काफी हद तक कम हो गई है. ऐसे में माना जा रहा है कि, कारागार विभाग व्दारा इस तरह का निर्णय लेने में थोडा विलंब हो गया.
जानकारी के मुताबिक कारागृह महानिरीक्षक व अपर पुलिस महासंचालक अमिताभ गुप्ता ने हाल ही में राज्य के विभिन्न कारागारों को भेंट भी दी और कंदियों से संवाद साधा था. इस समय अधिकांश स्थानों पर कैदियों ने ठंड के मौसम में स्नान हेतु गर्म पानी दिये जाने की मांग की थी और ठंड से बचाव हेतु सतरंजी, चादर व तकिये उपलब्ध कराने की भी मांग की गई थी. जिसके चलते कारागृह महानिरीक्षक अमिताभ गुप्ता सभी कारागृह उपमहानिरीक्षक तथा मध्यवर्ती कारागार अधिक्षक स्तर के अधिकारियों को इस बारे में निर्देश जारी किये थे. परंतु चुकि अब ठंड का असर काफी हद तक कम हो गया है. ऐसे में अब इस तरह के इंतजामों की कोई खास जरुरत नहीं बचेगी, ऐसा माना जा रहा है.