महाराष्ट्र

निजी बसेस भी पूरी क्षमता के साथ दौड़ेगी

राज्य सरकार ने दिखाई हरी झंडी

मुंबई/दि.६- कोरोना काल में विपदा में घिरी लालपरी यानि रापनि की बस सेवा बीते १८ सितंबर से पूरी आसन क्षमता से दौड़ रही है. लेकिन सफर के दौरान यात्रियों को मास्क लगाने, सैनिटाईजर करना अनिवार्य किया गया है. इसी तरह अब निजी ट्रैवल्स को भी पूरी क्षमता के साथ चलाने की अनुमति दी गई है. राज्य सरकार ने निजी बस सेवा को पूरी क्षमता के साथ चलाने की अनुमति दी है., इस दौरान कोरोना गाइडलाईन का पालन करना भी अनिवार्य किया गया है. मास्क नहीं रहनेवालों को बस में प्रवेश नहीं दिया जाए. बसों में अतिरिक्त मास्क और सैनिटाईलर का प्रबंध किया जाए.

Related Articles

Back to top button