महाराष्ट्र

निजी डॉक्टरों का समावेश होगा कोरोना टीकाकरण में

राज्य सरकार ने दी मंजूरी

मुंबई./दि.५ – आखिरकार राज्य सरकार ने राज्य के सभी निजी डॉक्टरों को कोरोना टीकाकरण में शामिल होने की मंजूरी प्रदान दी. इसके पहले सभी जिलाधिकारी, महापालिका आयुक्त व विभागीय आयुक्त ने राज्य के सभी निजी डॉक्टरों के टीकाकरण में शामिल होने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा सरकार पर निजी डॉक्टरों के साथ दूजाभाव किए जाने का आरोप लगाया था और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉॅॅ. हर्षवर्धन, राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) व राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Health Minister Rajesh Tope) से पत्र व्यवहार कर निराशा व्यक्त की थी.
सरकार के इस निर्णय से राज्य के २ लाख से अधिक डॉक्टरों में टीकाकरण के कार्य से वंचित रहने का भय व्याप्त था. जिसमें अब राज्य के सभी डॉक्टरों को प्रस्तावित कोरोना टीकाकरण डेटाबेस में शामिल कर लिया गया है. ऐसी जानकारी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन को दी गई. साथ ही इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के साथ वीडियो कॉनफे्रंसिंग में डॉ. अर्चना पाटील, डॉ.डी.एन पाटील ने जानकारी अपलोड करने की कार्यपद्धति सविस्तार समझायी. राज्य के सभी निजी डॉक्टर यह जानकारी टीकाकरण डेटाबेस वेबसाइट पर अपलोड करेंगे. १२ नवंबर तक जिले के सभी सिविल सर्जनों को जानकारी उपलब्ध करवायी जाएगी.

Related Articles

Back to top button