महाराष्ट्र

कोरोना का गलत फायदा उठा रहे हैं निजी अस्पताल

मुंबई /दि.१ – राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि, निजी अस्पताल और नैदानिक केंद्र कोविड-१९ का अनुचित फायदा उठा रहे हैं और मामूली स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भी मरीजों से अधिक पैसे वसूल रहे हैं. सीआईआई के पश्चिमी क्षेत्र द्बारा आयोजित एक कार्यक्रम में टोपे ने कहा कि, निजी स्वास्थ्य सेवाओं के लोगों से अधिक पैसे वसूलने के कई मामले सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि निजी अस्पताल और नैदानिक केंद्र कोविड-१९ के कारण राज्य में पैदा हुई स्थिति का अनुचित फायदा उठा रहा है. टोपे ने कहा कि, ऐसे कई मामले भी हैं, जब कोरोना के दौरान इन केंद्रों तथा अस्पतालों ने मामूली स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अधिक पैसे वसूले.

Back to top button