महाराष्ट्र

फडणवीस सरकार के कार्यकाल के फोन टैपिंग की जांच

पुलिस महासंचालक की समिति 3 महिने में देगी रिपोर्ट

मुंबई/ दि.१० देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री रहते समय पांच वर्ष के कार्यकाल में हुए फोन टैपिंग की राज्य के पुलिस महासंचालक व्दारा जांच की जाएगी. गृह विभाग ने इस बाबत का आदेश शुक्रवार को जारी किया है. विधानमंडल के दो दिन के अधिवेशन में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने 2016-17 इस कार्यकाल में वे सांसद रहते समय राज्य में उनके फोन टैप किये जा रहे थे, इस तरह का आरोप कर उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की थी. उसपर इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करने का आश्वासन गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील ने दी थी. प्रत्यक्ष में आज निकाले गए आदेश में 2015 से 2019 इस 5 वर्ष के फोन टैपिंग मामले की जांच की जाएगी. साथ ही इस समयावधि में अनिष्ठ राजनीतिक उद्देश्य से जनप्रतिनिधियों के फोन गैर पध्दति से टैप किये गए थे या नहीं इसकी जांच की जाएगी और ऐसा पाया गया तो संबंधितों पर जिम्मेदारी निश्चित की जाएगी, ऐसा कहा गया है. पुलिस महासंचालक की अध्यक्षता वाली समिति 3 महिने के भीतर रिपोर्ट पेश करेगी. समिति में आयुक्त, राज्य खुफिया विभाग, मुंबई व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (विशेष शाखा) मुंबई यह सदस्य रहेंगे. विधानमंडल के नागपुर अधिवेशन में इस बाबत की सभी सच्चाई रखी जाएगी, ऐसा भी गृह विभाग के आदेश में कहा गया है.

Related Articles

Back to top button