
* घंटो घंटो शहर अंधेरे में
अमरावती / दि. 8– शहर में अनेक भागों में दिन में ही नहीं रात को भी घंटों घंटो बिजली आपूर्ति खंडित होने से आम नागरिक परेशान हो गये है. थोडी सी हवा की झलक भी आयी तो महावितरण की बिजली आपूर्ति खंडित हो रही है. जिसके कारण शहर में लोड शेडिंग तकनीकी में खराबी हो गई है. ऐसा सवाल नागरिक उठा रहे है.
ग्रामीण क्षेत्र के साथ शहर के कुछ निर्धारित क्षेत्र में भी रोज दो से तीन घंटे बिजली आपूर्ति खंडित रहने का दिखाई दे रहा है. शहर के महादेव खोरी, चपरासीपुरा , वडाली, अंध विद्यालय, बिच्छु टेकडी परिसर तथा अन्य कुछ भाग में बिजली आपूर्ति खंडित हो रही है. बिजली आपूर्ति खंडित होने के बाद महावितरण के संंबंधित भाग में कर्मचारियों से संपर्क साधकर भी योग्य प्रतिसाद नहीं मिल रहा है. रात को बिजली आपूर्ति खंडित होने से गर्मी के कारण नागरिकों का हाल बेहाल हो रहा है.
वसूली की तरह बिजली आपूर्ति करें
महावितरण द्बारा ग्राहकों की ओर से बकाया बिजली बिल वसूली जिस प्रकार की जाती है.उसी प्रकार नागरिकों को भी सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति करें. यह महावितरण की जिम्मेदारी है.
मांग अधिक आपूर्ति कम
बढते तापमान के कारण बिजली की मांग बढ गई है. गर्मी से बचने के लिए घर में कूलर, एसी का उपयोग बढ गया है. जिसके कारण मांग बढ गई है. उस तुलना में बिजली आपूर्ति कम है. बढती मांग के कारण बिजली उपकरणों पर आनेवाला बोझ को ध्यान में रखकर तकनीकी खराबी होने की घटना बढने का महावितरण का कहना है.