महाराष्ट्र

राष्ट्रीय महामार्ग के कामों की दिक्कते दूर की जायें

सीएम उध्दव ठाकरे ने जारी किये निर्देश

मुंबई/दि.८ – राज्य में स्थित राष्ट्रीय महामार्ग के प्रकल्प तय समय में पूर्ण हो, इस हेतु इन प्रकल्पोें के भूसंपादन से संबंधित समस्याओं एवं वनविभाग की अनुमति से संबंधित दिक्कतोें को तत्काल दूर किया जाये. इस आशय के निर्देश राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे द्वारा गुरूवार को जारी किये गये. इस विषय को लेकर मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे की अध्यक्षता एवं केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितीन गडकरी की उपस्थिति में एक बैठक हुई. इस बैठक में राजस्व मंत्री बालासाहब थोरात, सार्वजनिक लोकनिर्माण मंत्री अशोक चव्हाण, सार्वजनिक उपक्रम मंत्री एकनाथ शिंदे व मुख्य सचिव संजय कुमार आदि उपस्थित थे.
इस बैठक में सीएम ठाकरे ने कहा कि, राज्य में इस समय राष्ट्रीय महामार्ग के 6 हजार 607 किमी लंबाईवाले 159 प्रकल्प शुरू है. जिसमें से 4 हजार 875 किमी लंबाईवाले रास्तों का काम पूर्ण हो चुका है. वहीं भूसंपादन एवं वनविभाग से संबंधित दिक्कतों की वजह से 680 किमी लंबाईवाले रास्तों का काम प्रलंबित है. जिसके संदर्भ में तत्काल कार्रवाई पूर्ण की जानी चाहिए. वहीं केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने कहा कि, राज्य में 2 हजार 727 करोड रूपये की लागतवाले राष्ट्रीय महामार्ग के कामोें को मंजूरी दी गई है, तथा राज्य में और भी 5 हजार 801 करोड रूपयों के काम होेंगे.

Related Articles

Back to top button