बुलढाणामहाराष्ट्र
भगवान महावीर स्तंभ से दादावाडी तक निकाली शोभायात्रा

बुलडाणा/दि.11-भगवान महावीर के जन्मकल्याणक महोत्सव निमित्त श्वेतांबर जैन बंधुओं ने बुलडाणा शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली. भगवान महावीर स्तंभ कोर्ट चौक, मेन रोड, श्रीराम मंदिर, कारंजा चौक, जयस्तंभ चौक से दादावाडी ऐसा शोभायात्रा का मार्ग था. शोभायात्रा में जय जय जय महावीर व आज का दिन कैसा है….सोने से भी महंगा है… इन जयघोष से संपूर्ण परिसर गूंज उठा. शोभायात्रा में जैन समाज बंधु बडी संख्या में शामिल हुए.