निर्माता संजीत नार्वेकर को ‘ डॉ. वी. शांताराम जीवनगौरव ’ प्रदान
मुंबई/दि.30– सूचना फिल्म, लघु फिल्म एवं एनिमेशन फिल्म के 17 वें मुंबई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का रविवार को मुंबई में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के हाथों उद्घाटन हुआ. इस समय ज्येष्ठ सूचना फिल्म निर्माता एवं सुप्रसिद्ध फिल्म लेखक संजीत नार्वेकर को इस बार का डॉ. वी.शांताराम जीवनगौरव पुरस्कार प्रदान किया गया. उनके लिखान के माध्यम से फिल्म जगत में उनके द्वारा दिया गया योगदान, विशेष रुप से फिल्म का इतिहास एवं सूचना फिल्म की निर्मिति के बारे में उनके द्वारा किये गए रंजक लिखान निमित्त उन्हें इस पुरस्कार से गौरवान्वित किया गया है. उन्होंने फिल्म के बारे में संबंधित 20 से अधिक पुस्तकें लिखी एवं संपादित की है.
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकूर ने महोत्सव दरमियान एक वीडीओ संदेश में अपना भावना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि सूचना फिल्म का प्रभाव बड़ा होकर समाज में बदलाव लाने के लिए प्रेरणा देने के साथ ही संस्कृति एवं सीमा लांघने वाला वह एक साधन है. यह महोत्सव पहली बार ऑनलाईन प्रस्तुत होकर ऑनलाइन एवं प्र्रत्यक्ष ऐसे मिश्र स्वरुप में रसिक इसका आनंद ले सकेंगे. फिल्म प्रेमी स्पर्धा एवं प्रीझम श्रेणी की फिल्म उनके वयक्तिक संगणक पर देख सकेंगे. सभी के लिए ऑनलाईन पंजीयन निःशुल्क है. मिफ्फ महोत्सव में बांगलादेश की कंट्री ऑफ फोकस के रुप मे चयन, समीक्षकों द्वारा गौरवान्वित किए गए, हसीना-अ-डॉटर्स टेल इस फिल्म का भी इस पॅकेज में समावेश किया गया है. इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में केंद्रीय रेल्वे राज्यमंत्री रावसाहब दानवे पाटील, सामाजिक न्याय राज्यमंत्री रामदास आठवले, पंचायतराज राज्यमंत्री, कपिल मोरेश्वर पाटील, केंद्रीय अर्थ राज्यमंत्री डॉ. भागवत कराड उपस्थित थे.