कासकर के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी
मुंबई./दि.17– मुंबई स्थित विशेष पीएमएलए अदालत ने इकबाल कासकर के खिलाफ प्रोडक्शन वारंच जारी किया है. उसे 18 फरवरी को अदालत के समक्ष पेश करने के निर्देश दिए घए हैं. कासकर भगोड़े माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम का भाई है. फिलहाल जबरन वसूली के मामले में न्यायिक हिरासत में है. ठाणे की जेल में बंद है.
प्रवर्तन निदेशालय ने दाऊद इब्राहिम और उसके करीबियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है. मामले में कासकर भी आरोपी है. ईडी ने इस मामले में कासकर से पूछताछ के लिए अदालत में अर्जी दी थी. इस पर सुनवाई करते हुए विशेष न्यायाधीश एमजी देशपांडे ने कहा कि ईडी आरोपी को 18 फरवरी को अधालत में पेश करने के लिए सभी जरुरी इंतजाम करेगी. बाद में ईडी उसे जबरन वसूली के मामले में फिर से जेल पहुंचाएगी.
बता दें कि ईडी ने मंगलवार को दाऊद के करीबियों से जुड़े 9 ठिकानों पर छापामारी की थी. इसके अलावा मामले में सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट से नौ घंटे की पूछताछ की थी. सलीम दाऊद का दाहिना हाथ माने जाने वाले छोटा शकील का रिश्तेदार है. ईडी ने उससे कुछ दस्तावेज भी मंगाए थे. उसका मोबाइल भी जब्त किया गया है. मामले में कुल पांच लोग ईडी की जांच के घेरे में हैं.