महाराष्ट्रयवतमाल

प्रा. सुरज लांगडे आचार्य पदवी से सम्मानित

यवतमाल/दि.12– स्थानीय पी वाधवाणी कॉलेज ऑफ फार्मसी, यवतमाल महाविद्यालय के प्राध्यापक सुरज लांडगे को संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ, अमरावती व्दारा फार्मास्युटिकल साईंस विषय में आचार्य पदवी से सम्मानित किया गया. उन्होंने प्राचार्य डॉ. अनिल चांदेवार के मार्गदर्शन में स्टडीज ऑन इम्प्रुवमेंट ऑफ सोलुबीलीटी ऑफ सम ड्रग्स एंड फार्मुलेशन ऑप देयर डोसेज फॉर्मस विषय पर शोध प्रबंध प्रस्तुत किया. उन्होंने राष्ट्रीय व आंतराष्ट्रीय जर्नल में 05 शोधनिबंध प्रस्तुत किया. लांडगे ने अपनी सफलता का श्रेय मार्गदर्शक प्राचार्य डॉ. अनिल चांदेवार, संस्थाध्यक्ष जगदिश वाधवाणी, माता-पिता व परिवार को दिया है.

 

Back to top button