दिव्यांग अधिकारी-कर्मचारियों की पदोन्नति को लगा ब्रेक
प्रहार संगठन आंदोलन की तैयारी में

अकोला/दि.17-महावितरण के अकोल कार्यक्षेत्र के कार्यालयों में दिव्यांग अधिकारी और कर्मचारियों की पदोन्नति को ब्रेक लगा है. पदोन्नति का अनुशेष शीघ्र भरा जाए अन्यथा प्रहार दिव्यांग शासकीय व निमशासकीय अधिकारी-कर्मचारी संगठन अकोला शाखा द्वारा अकोलाव परिमंडल कार्यालय के सामने बेमियादी अनशन किया जाएगा, यह चेतावनी मुख्य अभियंता को सौंपे ज्ञापन में दी गई.
इस संबंध में प्रहार दिव्यांग शासकीय निमशासकीय वकर्मचारी अधिकारी संगठन, मुंबई ने प्रशासन को दिसंबर में पत्र दिया है. दिव्यांग कर्मचारी अधिकारियों को 30 जून 2016 से पदोन्नति में चार प्रतिशत आरक्षण का अनुशेष भरा जाए, ऐसा ज्ञापन में कहा गया है. कार्यक्षेत्र के कुछ मंडल कार्यालयों में पदोन्नति के आदेश निकाले गए है, किंतु उस पदोन्नति आदेश में दिव्यांग चार प्रतिशत अनुशेष निकाला नहीं गया, जिसके कारण दिव्यांग कर्मचारी-अधिकारियों में असंतोष की भावना निर्माण हो गई है. चार प्रतिशत पदोन्नति का अनुशेष नहीं भरने से दिव्यांग कानून 2016 धारा 20 का भी उल्लंघन हो रहा है.
दिव्यांग कानून 2016 धारा 20 का पालन कर 30 जून 2016 से दिव्यांग कर्मचारी-अधिकारियों का चार प्रतिशत पदोन्नति में अनुशेष तत्काल भरा जाए. परिमंडल कार्यालय व संबंधित सभी मंडल कार्यालयों को आदेशित किया जाए. सरकार ने हमारी मांगों की ओर ध्यान नहीं दिया तो संपूर्ण राज्य में तीव्र आंदोलन छेडा जाएगा. इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी सरकार की रहेगी.
-मोहन कुटे, राज्य उपाध्यक्ष,
प्रहार दिव्यांग कर्मचारी-अधिकारी संगठन