
मुंबई/दि.१३ – राज्य में गुरूवार को कोरोना के ४ हजार ४९६ नये मरीज मिले है. इनमें से १२२ मरीजों की मृत्यु हुई है.परिणामस्वरूप कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या १७ लाख ३६ हजार ३२९ हो चुकी है. वही अब तक ४५ हजार ६८२ मरीजों की मृत्यु हुई है. राज्य में स्वस्थ होनेवाले मरीजों का दर ९२.४४ फीसदी तक पहुंच गया है. वहीं मृत्युदर २.६३ फीसदी है.राज्य में हाल की घड़ी में ८४ हजार ६२७ा सक्रिय मरीजों पर उपचार शुरू है. गुरूवार को दिनभर ७ हजार ८०९ मरीज ठीक होकर घर लौट गये है.वहीं अब तक १६ लाख ५ हजार ६४ मरीज कोरोनामुक्त हो चुके है.