महाराष्ट्र

तापमान बढने से बिजली की मांग बढी

एयर कंडिशन व कूलर का इस्तेमाल बढा

मुंबई/ दि.17– मुंबई सहित राज्यभर में तापमान बढने से एयर कंडिशन व कूलर की मांग बढी साथ ही बिजली के मांग में भी वृद्धि हुई है. मुंबई को छोडकर 15 मार्च को राज्य में सर्वाधिक बिजली की मांग में वृद्धि दर्ज की गई. मांग के अनुसार 23,605 मेगा वॉट बिजली की आपूर्ति की गई. मुंबई सहित राज्य में इसी दिन 27,212 मेगावॉट की मांग दर्ज की गई.

कहां से कितनी बिजली की आपूर्ति
महानिर्मिती – 6,578 मेगावॉट
रतन इंडिया, अदानी पॉवर – 4,722 मेगावॉट
पवन ऊर्जा – 603 मेगावॉट
एनटीपीसी व एनपीसीआयआर- 4,911 मेगावॉट
नए ऊर्जा के स्त्रोत सौर ऊर्जा से – 2585 मेगावॉट
पॉवर एक्सचेंज – 372 मेगावॉट
सह बिजली निर्मित प्रकल्प – 1500 मेगावॉट
कोयना व जल विद्युत प्रकल्प- 1,612 मेगावॉट
मुक्त ग्राहक व रेल्वे बिजली निर्मित स्त्रोत- 722 मेगावॉट

Back to top button