महाराष्ट्र

नए कृषि कानून का प्रस्ताव तैयार

नकली बीज बनाने वालों पर प्रतिबंध लगायेगी सरकार

मुंबई/दि.23– राज्य सरकार किसानों को धोखा देनेवालों और कृषि उत्पादों को बेचनेवाले विक्रेताओं को होनेवाली परेशानी से बचाने के लिए नया कृषि कानून लाने जा रही है. जिसको लेकर एक प्रस्ताव तैयार किया गया है. इसी को लेकर कृषि मंत्री धनंजय मुंडे ने बुधवार को कृषि विक्रेता संगठनों के प्रतिनिधियों से मंत्रालय में बैठक की. जिसमें सहकारिता मंत्री दिलीप वलसे पाटिल, विधायक दिलीपराव बनकर और कृषि विभाग के अधिकारी शामिल हुए. मुंडे ने बैठक के बाद कहा कि नया प्रस्तावित कानून सभी किसानों के लिए फायदेमंद है. इस अधिनियम के तहत किसानों के साथ होनेवाली किसी भी धोखाधडी से बचाया जा सकेगा. इसके अलावा नकली खाद और नकली बीज के मामले में भी निर्माता कंपनियों पर कार्रवाई की जा सकेगी मुंडे ने कहा कि क्योंकि इसमें खाद और दवा विक्रेताओं को गवाह बनाया जाएगा. उनके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस कानून के बनने से पडोसी राज्यों में नकली बीज की बिक्री पर भी रोक लग सकेगी.

Back to top button