जलगांव की हतनुर परियोजन के प्रस्ताव पेश करें
मदद व पुर्नवसन मंत्री विजय वडेट्टीवार ने दिए निर्देश
मुंबई/ दि.27– जलगांव के हतनुर परियोजना के लिए प्रस्ताव पेश किए जाने के निर्देश मदद व पुर्नवसन मंत्री विजय वडेट्टीवार ने दिए. जलगांव के हतनुर परियोजना के तहत नए 12 गांव के पुर्नवसन के संदर्भ में तत्काल प्रस्ताव पेश करने के निर्देश मंगलवार को मंत्री वडेट्टीवार ने दिए. मंत्रालय के सामने स्थित सिंहगढ सरकारी आवास पर हतनुर परियोजना के लंबे पुर्नवसन की समस्या को लेकर बैठक का आयोजन किया गया था.
बैठक में वडेट्टीवार ने कहा कि, सरकार ने 34 गांवों के पुर्नवसन के लिए 40 करोड रुपए की निधि मंजूर की है. जिसमें 34 गांवो में कुछ सुविधाओं का काम पूरा हुआ है. इन गांवो के अधूरे कामों के लिए आवश्यक अतिरिक्त निधि के संदर्भ में प्रस्ताव सरकार के पास भेजा जाए. इसके अतिरिक्त नए 12 गांव के पुर्नवसन का प्रस्ताव भी सरकार को दिया जाए. परियोजना प्रभावित गांवों की समस्याओें को सुलझाने के लिए प्रयास किया जाएगा. बैठक में प्रदेश के जलापूर्ति व स्वच्छता मंत्री गुलाबराव पाटिल ने हतनुर परियोजना प्रभावित गांवोें के पुर्नवसन के कामों के लिए निधि उपलब्ध करवाए जाने की मांग की. उन्होंने कहा कि, दरवृद्धी के चलते कामों के लिए ज्यादा निधि की जरुरत पडेगी, इसके अलावा हतनुर परियोजना पुर्नवसन के तहत नए 12 गांवों का विकास भी आवश्यक है.