अन्य शहरमहाराष्ट्र

सरकारी अस्पतालों में सभी सेवा नि:शुल्क करने का प्रस्ताव तैयार

मंत्रिमंडल के समक्ष स्वास्थ्य विभाग रखेगा प्रस्ताव

मुंबई/दि.2-राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों की सेवा नि:शुल्क करने का प्रस्ताव स्वास्थ्य विभाग ने तैयार किया है. इसलिए अब ओपीडी शुल्क के साथ विविध जांच भी नि:शुल्क की जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने भी इसके लिए आग्रही भूमिका दिखाई है. इस संबंध में प्रस्ताव जल्द ही मंत्रिमंडल के समक्ष रखा जाएगा. राज्य में 23 जिला अस्पताल, 10780 उपकेंद्र तथा 1906 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है. नाममात्र शुल्क लेकर इन अस्पतालों में मरीजों पर उपचार तथा जांच की जाती है. तथा विविध शुल्क लिया जाता है. सरकारी अस्पतालों में अब सभी जांच, उपचार नि:शुल्क करने की घोषणा स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने की थी. जिसका अमल जल्द ही होगा.

Back to top button