महाराष्ट्र

समृद्धि का विस्तार चंद्रपुर-गोंदिया तक

तीन माह मार्ग के लिए 46 निविदा दाखिल

मुंबई/दि.13– समृद्धि महामार्ग का विस्तार गोंदिया, चंद्रपुर तक करने के लिए नागपुर से गोंदिया और भंडारा से गढचिरोली इन तीन द्रूतगति महामार्ग का काम किया जानेवाला है. इस प्रकल्प के लिए 46 निविदा दाखिल हुई है. महाराष्ट्र राज्य सडक विकास महामंडल ने हाल ही में इस महामार्ग की तकनीकी निविदा ओपन की है. अब एक सप्ताह में आर्थिक निविदा ओपन की जानेवाली है. इस कारण जल्द ही इस काम के लिए ठेकेदार की नियुक्ति होनेवाली है.

विस्तार के बाद चंद्रपुर, गोंदिया और गढचिरोली जिले के नागरिको को सीधे मुंबई तक पहुंचना संभव होनेवाला है. विदर्भ की यातायात व्यवस्था मजबूत होकर इस क्षेत्र के विकास को गति मिलनेवाली है. आगामी कुछ दिनों में यह निविदा अंतिम कर प्रकल्प के काम के लिए ठेकेदारो की नियुक्ति की जाएगी. पश्चात कुछ माह में प्रत्यक्ष में काम शुरु किया जानेवाला है.

– 11 पैकेज में तीन माह मार्ग का काम किया जानेवाला है.
– 11 कंपनियां पात्र ठहरी थी. उनकी तरफ से प्रकल्प के लिए निविदा मंगवाई गई थी.
– किस मार्ग के लिए कितनी निविदा आई?
– मार्ग – लंबाई – निविदा
– नागपुर से चंद्रपुर 195 किलोमीटर – 22
– नागपुर से गोंदिया 162 किलोमीटर – 20
– भंडारा से गडचिरोली 142 किलोमीटर – 04

Related Articles

Back to top button