महाराष्ट्र

अण्णासाहब महामंडल को उपलब्ध कराये 100 करोड की निधी

पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र पाटील ने की सरकार से मांग

मुंबई/दि.7 – प्रदेश सरकार मराठा समाज के युवाओं को उद्योग शुरू करने के लिए कर्ज उपलब्ध करानेवाले अण्णासाहब पाटील आर्थिक पिछडा विकास महामंडल को 100 करोड रूपए तत्काल उपलब्ध कराये. अण्णासाहब पाटील महामंडल के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र पाटील ने सरकार से यह मांग की है.
सोमवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में पाटील ने कहा कि फडणवीस सरकार के कार्यकाल में महामंडल की ओर से मराठा समाज के 29 हजार उद्यमियों को कर्ज उपलब्ध कराया गया था. बैंकों के इस कर्ज का ब्याज महामंडल भरता है. कर्ज पर ब्याज का भुगतान चुकाने के लिए महामंडल को प्रति महिने आठ करोड रूपए की जरूरत पडती है. राज्य में महाविकास आघाडी की सरकार बनने के बाद महामंडल को 50 करोड रूपए देने की घोषणा की गई थी. लेकिन सरकार ने इस साल महामंडल को केवल 12.50 करोड रूपए उपलब्ध कराये है. इससे महामंडल के पास कर्ज के ब्याज के भुगतान चुकाने के लिए राशि उपलब्ध नहीं है. इसलिए सरकार को महामंडल को 100 करोड रूपए की मदद करनी चाहिए.

Related Articles

Back to top button