महाराष्ट्रयवतमाल

यवतमाल के नागरिकों को सुचारू जलापूर्ति करें

अन्यथा तीव्र आंदोलन करेंगे

* मनसे ने दी चेतावनी
यवतमाल/दि.24-विश्व जल दिवस पर मनसे ने यवतमाल शहर के नागरिकों की ओर से जीवन प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता को ज्ञापन दिया गया. शहर के नागरिकों के लिए पेयजल का योग्य नियोजन करने संबंध में ज्ञापन सौंपा गया.
मार्च महीने में ही गर्मी अपना असर दिखा रही है. शहर के अनेक क्षेत्र में अनियमित जलापूर्ति हो रहीं है. शहर वासियों को सुचारू जलापूर्ति करना आवश्यक है. शहर के नागरिकों को जलसंकट का सामना न करना पडे, इस बात को ध्यान में लेकर उचित नियोजन किया जाए तथा नागरिकों को आश्वस्त किया जाए, यह मांग कार्यकारी अभियंता से की गई. अन्यथा मनसे द्वारा तीव्र आंदोलन किया जाएगा, यह चेतावनी दी. इस समय मनसे जिलाध्यक्ष देवाभाऊ शिवरामवार, शहर अध्यक्ष एड. अमित बदनोरे, जिला अध्यक्ष अभिजीत नानवटकर, सागर झपाटे, प्रथमेश पाटील, प्रमोद शेवाले, गौरव दरने, अंजनेश कलंकार समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button