महाराष्ट्र

दाल,खाद्यतेल,प्याज,आलू अत्यावश्यक सूची से बाहर

अत्यावश्क वस्तु कानून दुरुस्ती विधेयक राज्यसभा में पारित

नई दिल्ली/दि.२३ – दाल, खाद्यतेल, प्याज, आलू को अत्यावश्यक सूची से हटाए जाने का विधेयक संसद में मंगलवार को पारित कर लिया गया है. वस्तु दुरुस्ती विधेयक १५ सितंबर को मंजूर कर लिया गया था. जिसमें अब मंगलवार को राज्यसभा में भी यह विधेयक ध्वनी मत से मंजूर कर लिया गया है. विधेयक पर चर्चा में जवाब देते हुए ग्राहक कल्याण अन्न व सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री रावसाहब दानवे ने कहा कि,इस कानून में ६० वर्ष पूर्व दुरुस्ती किए जाने की वजह से वस्तुओं की जमाखोरी के कारण आपातकाल में दाम बढ जाते है. जिसमें यह विधेयक मंजूर किया गया. इससे अर्थव्यवस्था को लाभ होगा.

Related Articles

Back to top button