महाराष्ट्र

दाल के दामों में ३० रूपयों की कटौती

आम लोगों को मिली राहत

मुंबई/दि.१९ –  दीपावली से पहले आसमान छूने वाले दाल के दामों में अब ३० रुपयों की कमी आयी है. विदेशों से आयात बढऩे से इसका परिणाम दाल की कीमतों पर हुआ है. जिससे आम लोगों को राहत मिली है.
यहां बता दें कि रोजाना भोजन में महत्वपूर्ण घटक रहनेवाले दाल की कीमतों में कमी आने से महंगाई भी कम होने लगी है. वहीं आनेवाले एक से देढ माह में महाराष्ट्र में दाल की फसल हाथ में आने के बाद कीमतों में कमी आने की संभावना है. बीते कुछ दिनों पहले तुअर दाल के भाव १३० रुपयों तक पहुंच गए थे. जिससे अनेकों के घर से भोजन की थाली से दाल गायब हो गई थीं. दाल के भाव आसमान छू जाने से दशहरा व दीपावली में मंहगायी बढ़ गयी थीं. लेकिन अब दीपावली के बाद दाल की आवक बढने से कीमतें कम होने लगी है. वहीं बीते कुछ दिनों से विदेश से दाल की आयात बढने से कीमतों पर नियंत्रण आ रहा है.
लॉकडाउन खुलने के बाद ब्राजील, मलेशिया, कनाडा, अफ्रीका, इजराईल से दाल की आवक बढ़ गयी है. १५ दिनों पहले तुअर दाल की कीमतें १३० रुपए थीं वह अब ९० रुपयों तक पहुंच गयी है. इसी तरह मूंग, मसूर, उड़द व चना दाल की कीमतों में भी कमी आयी है.

   पहले           अब
तुअर दाल –     130-135      85-90
चना दाल –         80-85      60-65
मुंग दाल –       120-125     80-85
मसूर दाल –        75-80      60-65
उडद दाल–        120-125    85-90

Related Articles

Back to top button