महाराष्ट्र

पुणे हवाईअड्डे को जगद्गुरु संत तुकाराम का नाम

देवेंद्र फडणवीस की पुणे में घोषणा

* पालकी मार्ग का भी किया भूमिपूजन
पुणे/दि.23– पुणे हवाईअड्डे को जगद्गुरु संत तुकाराम महाराज का नाम दिया जानेवाला है, ऐसी घोषणा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने की है. पुणे पालकी मार्ग के भूमिपूजन समारोह में बोलते हुए फडणवीस इसकी घोषणा की है. पुणे के सांसद मुरलीधर मोहोड ने इस संबंध में सरकार के पास प्रस्ताव दिया था. वह स्वीकारा गया है. आगामी कैबिनेट में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलेगी, ऐसा देवेंद्र फडणवीस ने कहा.
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विश्वास जताया कि, जगद्गुरु संत तुकाराम महाराज का नाम हवाईअड्डे को दिया तो इसका सभी को आनंद होगा. पुणे में नया हवाईअड्डा तैयार किया जानेवाला है, उसे छत्रपति संभाजी महाराज का नाम देना है. लेकिन पुणे जो हवाईअड्डा है वह नए तरीके से बनाया गया है. उसका नामकरण जगद्गुरु संत तुकाराम महाराज के नाम से हो ऐसी संकल्पना सांसद मुरलीधर मोहोड ने रखी थी. उनके इस प्रस्ताव पर हमने तत्काल काम शुरु किया है. आगामी कैबिनेट में हम इस प्रस्ताव को रखकर मंजूर करनेवाले है. पश्चात यह प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास भेजा जाएगा. उसे मंजूर करने की जिम्मेदारी मुरलीधर मोहोड और नितिन गडकरी की रहेगी, ऐसा भी देवेंद्र फडणवीस ने कहा. इस अवसर पर देवेंद्र फडणवीस ने पुणे जिले के विविध प्रकल्पो का भूमिपूजन किया. श्री संत ज्ञानेश्वर महाराज पालकी महामार्ग क्रमांक 965 अंतर्गत दिवेघाट से हडपसर पैकेज 6 सडकों का फोरलेन, मूला व मुठा नदी पर मुख्य पुल का निर्माण, सिंहगड मार्ग से वारजे तक 1.6 किलोमीटर लंबा सेवा मार्ग का निर्माण आदि सभी प्रकल्पो का भूमिपूजन किया गया है. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी तथा पुणे के सांसद मुरलीधर मोहोड उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button