महाराष्ट्र

पुणे एयरपोर्ट 15 दिनों तक बंद रहेगा

रनवे की मरम्मत की वजह से 16 से 30 अक्टूबर तक सभी उड़ानें बंद

पुणे/दि.5 –  पुणे लोहगांव एयरपोर्ट 15 दिनों तक बंद रहेगा. एयरपोर्ट प्रशासन के मुताबिक 16 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक पुणे के लोहगाव एयरपोर्ट से उड़ानें बंद रहेंगी. एयरपोर्ट में रनवे के रि-कार्पेटिंग के काम की वजह से यह फैसला किया गया है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इस बारे में अधिकृत जानकारी दी है. पहले से टिकट ले चुके यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. बाकी यात्रियों को भी कहीं आने-जाने के लिए मुंबई से फ्लाइट लेनी पड़ेगी.
सितंबर 2020 में लोहगांव एयरपोर्ट के रनवे की देखभाल और मरम्मत का काम एयरफोर्स ने अपने हाथ में लिया था. एयरपोर्ट के बड़े हिस्से में काम 26 अक्टूबर से शुरू हो गया. तब से ही लोहगांव से रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तक उड़ानें बंद रखी गई थीं. इस वजह से करीब एक साल से लोहगांव से सिर्फ दिन में ही उड़ानें शुरू हैं. अब ये उड़ानें भी बंद होने जा रही हैं. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने स्पष्ट किया है कि 16 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक यहां से कोई भी उड़ान नहीं होगी.

  • पहले से टिकट ले चुके यात्रियों को करना पड़ेगा मुसीबतों का सामना

एयरपोर्ट बंद करने की घोषणा सिर्फ 10 दिनों पहले की गई है. इस वजह से उन यात्रियों को अब परेशानियों का सामना करना पड़ेगा जिन्होंने 16 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक के बीच की टिकटें बुक कराई हैं. इस फैसले को लेकर यात्रियों में खासी नाराजगी दिखाई दे रही है. लॉकडाउन के काल में रात की उड़ानें बंद की गई थीं. उस वक्त हजारों यात्रियों को टिकटें रद्द करवानी पड़ी थीं. उस वक्त टिकट की रकम वापसी के लिए भी काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. यात्रियों को उसका अनुभव है. अब उन्हें एक बार फिर उसी तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

यात्री यह सवाल उठा रहे हैं कि मरम्मत का इतना बड़ा निर्णय कोई अचानक नहीं लिया गया होगा. अगर पहले से यह निर्णय हो चुका था तो टिकट बुकिंग क्यों शुरू रखी गई थी? अगर यह निर्णय अचानक लिया गया है तो, ऐसा क्यों किया गया है? पहले इसकी प्लानिंग क्यों नहीं की गई? यात्रियों को पहले से इसकी सूचना क्यों नहीं दी गई? पहले से फ्लाइट की टिकटें बुक करने की वजह यही होती है कि वो सस्ती मिलती हैं. अब टिकट कैंसिल करवाना पड़ेगा जबकि मुंबई से सस्ती फ्लाइट मिल नहीं पाएगी. साथ ही पुणे से मुंबई वाया रोड जाने का झंझट अलग से उठाना पड़ेगा.

Related Articles

Back to top button