महाराष्ट्र

पुणे-एयरपोर्ट २६ अक्तूबर से रात ८ बजे से सुबह ८ तक रहेगा बंद

दौड़पट्टी के दुरूस्ती का काम होगा शुरू

पुणे/दि.६ – पुणे एयरपोर्ट के हवाई पट्टी के दुरूस्ती का कार्य एयरपोर्ट एथॉरिटी की ओर से किया जायेगा. जिसके चलते २६ अक्तूबर से सालभर रात ८ से सुबह ८ बजे तक एयरपोर्ट बंद रहेगा. यह जानकारी पुणे एयरपोर्ट के संचालक कुलदीप सिंग ने दी. उन्होंने यह स्पष्ट किया कि इस अवधि में एयरपोर्ट सेवा पर कोई भी परिणाम नहीं होगा. कुलदीप सिंग ने बताया कि पुणे एयरपोर्ट से हाल की घड़ी में ९ हजार यात्री आवागमन कर रहे है. इसके अलावा १३ विमान भी आना जाना कर रहे है. लेकिन एयरपोर्ट पर हवाई पट्टी की क्षमता चार विमानों की उड़ान भरने और चार के उतरने की है. जिसके चलते यह अधूरी साबित हो रही है. इसलिए इसकी क्षमता बढ़ाई जायेगी. इसके अलावा पूरे सालभर एयरपोर्ट एथॉरिटी की ओर से दौड़ पट्टी के दुरूस्ती का काम शुरू रहेगा.े विमानों की आवाजाही पर कोई भी परिणाम नहीं होगा. कोई भी फ्लाईट रद्द नहीं की गई है.रोजाना ४५ विमानों की उड़ान जारी रहेगी. कोरोना लॉकडाऊन के दौर में देशभर मेें विमानसेवा लगभग ४ से साढ़े चार महिने बंद थे. २५ अगस्त से देश अंतर्गत विमान सेवा शुरू की गई थी. इसके बाद विमानसेवा को बेहतर प्रतिसाद मिल रहा है.

Related Articles

Back to top button