महाराष्ट्र

अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन के लिए पुणे-दिल्ली विशेष ट्रेन चलेगी

21 से 23 फरवरी के दौरान होगा नई दिल्ली में सम्मेलन

पुणे /दि. 11- आगामी 21 से 23 फरवरी के दौरान नई दिल्ली में आयोजित 98 वे अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन में उपस्थित रहनेवाले लोगों के लिए खुशी की खबर है. साहित्य सम्मेलन के लिए पुणे से दिल्ली एक विशेष ट्रेन को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंजूरी दी है.
केंद्रीय राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोड ने केंद्रीय रेल मंत्री से मिलकर पुणे से दिल्ली और दिल्ली से पुणे के दौरान अखिल भारतीय साहित्य सम्मेलन निमित्त विशेष ट्रेन व्यवस्था करने की मांग की थी. रेलवे मंत्रालय सक्षम प्राधिकरण की मान्यता से परिचालन और व्यावसायिक व्यवहार्यता के अधिन रहकर विशेष ट्रेन बुकिंग प्रक्रिया को अनुमति दी है. साहित्य सम्मेलन के लिए विशेष ट्रेन उपलब्ध होने की मांग रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पास करने पर उनके द्वारा यह मांग मंजूर किए जाने से अब पुणे से दिल्ली और दिल्ली से पुणे के दौरान विशेष ट्रेन चलनेवाली है. ऐसा कहते हुए मोहोड ने रेल मंत्री का आभार माना है.

* विशेष ट्रेन को स्लीपर कोच, पेंट्री कोच सहित 20 डिब्बे रहेगे
विशेष ट्रेन 19 फरवरी को दोपहर और शाम पुणे से दिल्ली के लिए रवाना होनेवाली है. जबकि दिल्ली से 23 फरवरी को यह ट्रेन पुणे के लिए रवाना होगी. इस विशेष ट्रेन में 20 डिब्बे रहेंगे. इसमें स्लीपर कोच और पेंट्री कोच भी रहेगा.

Back to top button