महाराष्ट्र

राज्य में सर्वाधिक मतदाता पुणे में

अमरावती जिले में 85 तृतीयपंथी मतदाता

मुंबई/दि.15– लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र के 48 चुनाव क्षेत्र में लगभग सव्वा नौ करोड मतदाता मतदान का अधिकार अपनाएगें. मतदाता की संख्या के बारे में बात करे तो राज्य का पुणे जिला सबसे आगे है. यह जिला अन्य जिलों की तुलना में सबसे ज्यादा मतदाता है. नंदुरबार, गोंदिया, रत्नागिरी व सिंधुदुर्ग ऐसे चार जिले में पुरुष मतदाताओं की संख्या से ज्यादा महिला मतदाताओं की संख्या है.

गोंदिया जिले में भी महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादी है. गोंदिया में कुल मतदाता संख्या 10 लाख 92 हजार 546 है. इसमें से 10 तृतीयपंथी का पंजीयन है. जिसमें से पुरुष मतदाता की संख्या 5 लाख 41 हजार 272 है. तो महिला मतदाताओं की संख्या 5 लाख 51 हजार 264 है. सिंधुदुर्ग की ककुल मतदाता संख्या 6 लाख 62 हजार 745 है, जिसमें से 1 तृतीयपंथी की पंजीयन है. जिसमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 3 लाख 30 हजार 719 है. महिला मतदाताओं की संख्या 3 लाख 32 हजार 025 है. राज्य में 19 अप्रेल, 26 अप्रेल, 7 मई, 13 मई व 20 मई इस तरह से 5 टप्पों में चुनाव होने वाले है. चुनाव के लिए चुनाव यंत्रणा तैयारी में लगे हुए है.

चार जिलों में महिला मतदाता सर्वाधिक
पुणे के कुल मतदाता संख्या 82 लाख 82 हजार 363 है. तो मुंबई उपनगर के कुल मतदाता की संख्या 73 लाख 56 हजार 596 है. थाने की कुल मतदाता संख्या 65 लाख 79 हजार 588, नाशिक जिले की कुल मतदाता संख्या 42 लाख 72 हजार 366 है. रत्नागिरी, नंदुरबार, गोंदिया, व सिंधुदुर्ग में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है.

जिले में 18, 36,78 मतदाता
अमरावती जिले में कुल 18 लाख़ 36 हजार 78 मतदाता संख्या है. जिसमें पुरुष 9 लाख 44 हजार 213, महिला 8 लाख 91 हजार 780 वही तृतीय पंथी मतदाताओं की संख्या 85 है.

रत्नागिरी में कुल मतदाताओं की संख्या 13 लाख 3 हजार 939 है. जिसमें 11 तृतीयपंथी का पंजीयन है और पुरुष मतदाताओं की संख्या 6 लाख 31 हजार 012 है. तो महिला मतदाताओं की संख्या6 लाख 72 हजार 916 है. नंदुरबार की कुल मतदाता संख्या 12 लाख 76 हजार 941 है. जिसमें से 12 तृतीयपंथी है.

 

Related Articles

Back to top button