महाराष्ट्र

पुणे के राकांपा अध्यक्ष गिरफ्तार

कोरोना नियमों के उल्लंघन का मामला

  • कार्यक्रम में अजित पवार भी हुई थे शामिल

मुंबई/दि.22 – पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान कोरोना संबंधी नियमों का कथित तौर पर उल्लंघन करने के मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुणे के शिवाजी नगर पुलिस थाना के एक अधिकारी ने बताया कि, इस मामले में राकांपा की पुणे इकाई के अध्यक्ष प्रशांत जगताप और पार्टी के पांच कार्यकर्ताओं को भारतीय दंड संहिता, आपदा प्रबंधन अधिनियम व अन्य कानूनी प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया. हालांकि उन्हें बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया.
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, पुणे में शनिवार को राकांपा के एक कार्यालय के उद्धाटन के अवसर पर करीब 500 लोग एकत्र हुए थे, जबकि केवल 100 से 150 लोगों को मंजूरी दी गयी थी. इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी शामिल हुए थे. बाद में सोशल मीडिया पर आलोचना के बाद उपमुख्यमंत्री ने कार्रवाई की बात कही थी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि, कार्यक्रम में अधिकतर लोगों ने मास्क भी नहीं पहना था. सोशल डिस्टेंसिंग का खुले तौर पर उल्लंघन किया जा रहा था.

Back to top button