महाराष्ट्र

पुणे पुलिस ने किया अरूण राठोड को गिरफ्तार

पूजा चव्हाण आत्महत्या मामला

मुंबई/दि.19 – पूजा चव्हाण आत्महत्या मामले में पुणे पुलिस ने अरूण राठोड को गिरफ्तार कर लिया है. वह पूजा की आत्महत्या के बाद से ही फरार था. पिछले दस दिन से फरार अरूण को आखिरकार पुलिस ने खोज निकाला और गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. पूजा आत्महत्या मामले में राज्य के वन मंत्री संजय राठोड आरोपों के घेरे में हैं. सोशल मीडिया पर एक ऑडिओ क्लिप भी वायरल हुई है, जिसमें कथित रूप से मंत्री राठोड ने अरूण राठोड नाम के व्यक्ति से कई बार बात की थी. पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या अरूण का पूजा की आत्महत्या से कोई संबंध है. अरूण मूल रूप से बीड जिले के परली स्थित दारावती तांड का रहनेवाला है.
दावा किया जा रहा है कि पूजा की पुणे में रहने की व्यवस्था उसी ने की थी और वह भी पुणे में ही रह रहा था. यवतमाल के वसंतराव नाईक सरकारी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में पूजा राठोड नाम की एक लडकी का गर्भपात कराया गया था. अस्पताल के रिकॉर्ड में पूजा के पति के तौर पर अरूण राठोड का नाम लिखा है. पुलिस इस बात की भी छानबीन कर रही है कि क्या इन दोनों मामलों में कोई संबंध है. विजय चव्हाण नाम का व्यक्ति भी इस मामले में जांच के घेरे में है. पुणे पुलिस की तीन टीमें मामले की छानबीन में जुटी है.

Related Articles

Back to top button