पुणे से शेगांव स्लीपर बससेवा शुरु
पुणे/दि. 11– पुणे से गजानन महाराज संस्थान शेगांव में जानेवाले श्रद्धालुओं को एसटी महामंडल की तरफ से वाकडेवाडी (शिवाजीनगर) डिपो से मंगलवार से स्लीपर बससेवा शुरु की गई है. डिपो से मंगलवार की रात 9 बजे शेगांव के लिए पहली स्लीपर कोच बस रवाना की गई.
एसटी महामंडल की तरफ से स्लीपर कोच बस दापोडी के मध्यवर्ती कार्यशाला में तैयार की जा रही है. जैसे-जैसे बस तैयार होते जा रही है वैसे-वैसे विविध डिपो को वह दी जा रही है. तैयार हुई एक बस शिवाजीनगर (वाकडेवाडी) डिपो को मिली थी. यह बस पुणे से शेगांव मार्ग पर शुरु की गई है. शिवाजीनगर डिपो से बस हरदिन रात 9 बजे छुटेगी. यह बस दूसरे दिन सुबह 7 बजे शेगांव पहुंचेगी. इसके लिए प्रत्येक यात्री को 990 रुपए किराया लगेगा. साथ ही इस बस में एसटी महामंडल की सभी सुविधा लागू रहेगी. साथही इस बस का आरक्षण ऑनलाईन किया जा सकेगा. बससेवा का यात्रियों को लाभ लेने का आह्वान शिवाजीनगर डिपो के प्रमुख ज्ञानेश्वर रणवरे ने किया है.