पुणे में होगा 5 हजार करोड का निवेश, हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार
डेप्यूटी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने की बडी घोषणा
पुणे /दि.3- बजाज फिनसर्व कंपनी द्बारा पुणे में 5 हजार करोड रुपयों का निवेश किया जाएगा. जिससे करीब 40 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा. इस आशय की घोषणा करते हुए राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि, हाल फिलहाल के दिनों के दौरान यह राज्य में होने वाला सबसे बडा निवेश है. इसके साथ ही बहुत जल्द हिंदूजा ग्रुप द्बारा राज्य के 12 क्षेत्रों में करीब 35 हजार करोड रुपयों का निवेश किया जाएगा. जिससे डेढ लाख लोगों के लिए रोजगार उपलब्ध हो सकेंगा.
उल्लेखनीय है कि, राज्य के बहुचर्चित वेदांता फॉक्सकॉन प्रकल्प के गुजरात चले जाने के बाद राज्य के तमाम विपक्षी दल काफी आक्रामक हो गए थे. 1 लाख 58 हजार करोड रुपए की लागत वाला यह प्रकल्प पुणे के निकट तलेगांव में साकार होने वाला था. जहां पर वेदांता ग्रुप ने 1 हजार एकड जमीन भी चुन ली थी. परंतु बाद में वह प्रकल्प अचानक ही महाराष्ट्र छोडकर गुजरात चला गया. ऐसे में राज्य सरकार के समक्ष महाराष्ट्र में नये निवेशकों को आमंत्रित व आकर्षि करने तथा विपक्ष द्बारा लगाए जाने वाले आरोपों का जवाब देने की काफी बडी चुनौति थी.