पुणे में शुरू होंगी 1 ली से 8 वीं की शालाएं
28 फरवरी तक काम करेंगे जम्बो कोविड अस्पताल
* डेप्यूटी सीएम अजीत पवार ने लिया निर्णय
पुणे/दि.5– राज्य में इस समय कोविड संक्रमण की स्थिति को ध्यान में रखते हुए अधिकांश जिलों में कक्षा 1 ली से 8 वीं की शालाओं को बंद रखा गया है. वहीं कुछ स्थानों पर आधे दिन के लिए कक्षाएं चल रही है. किंतु अब पुणे में कोविड संक्रमण की सुस्त होती रफ्तार को ध्यान में रखते हुए राज्य के उपमुख्यमंत्री तथा पुणे के जिला पालकमंत्री अजीत पवार ने पुणे में कक्षा 1 ली से 8 वीं तक की शालाओं को पूरा समय खुला रखने का निर्णय लिया है. साथ ही यह भी कहा है कि, पुणे में आगामी 28 फरवरी तक जम्बो कोविड हॉस्पिटल को शुरू रखा जायेगा तथा इसके बाद हालात की समीक्षा करते हुए निर्णय लिये जायेंगे.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि, जिले में विविध प्रकार की स्पर्धाओं को राज्य सरकार द्वारा दिये गये मार्गदर्शक दिशानिर्देशों के अनुसार अनुमति दी जायेगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, भाजपा नेता किरीट सोमय्या द्वारा जम्बो कोविड सेंटर में भ्रष्टाचार होने के संदर्भ में आरोप लगाने की बजाय सबूत दिये जाने चाहिए. जिसकी जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. साथ ही गत रोज येरवडा में एक निर्माणाधीन इमारत का स्लैब गिरने की वजह से हुए हादसे को लेकर उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि, सुरक्षा संबंधी मानकों में त्रृटी रहने की वजह से यह हादसा घटित हुआ. जहां पर काम करनेवाले बिहारी मजदूरों में से 5 मजदूरों की हादसे में मौत हो गई है. 4 मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए. मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रूपये की सहायता उपलब्ध करायी गई है. वहीं घायलों का सरकारी खर्च पर इलाज करवाया जा रहा है.