महाराष्ट्र

मोतीबिंदू शस्त्रक्रिया के लिए 60 फेको मशीन की खरीदी

सरकार 20 करोड रुपए करेगी खर्

मुंबई/दि. 30– राष्ट्रीय अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत मोतीबिंदू शस्त्रक्रिया के लिए उपयुक्त साबित होनेवाली फेको मशीन खरीदी की जानेवाली है. राज्य सरकार ने इसके लिए 20 करोड रुपए खर्च को मंजूरी दी है. वित्त विभाग ने इस संदर्भ में शासन निर्णय जारी किया है.
राष्ट्रीय अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत मोतीबिंदू हुए मरीजों पर शस्त्रक्रिया की जाती है. मोतीबिंदू शस्त्रक्रिया के लिए फेको मशीन उपयुक्त साबित होती है. स्वास्थ सेवा संचालक ने वर्ष 2024-25 इस वित्तिय वर्ष में राष्ट्रीय अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत फेको मशीन खरीदी का प्रस्ताव प्रस्तुत किया था. इसके मुताबिक 20 फेको मशीन खरीदी के लिए जुलाई 2024 के मानसून अधिवेशन में 20 करोड रुपए की निधि बिम्स पर वितरित कर खर्च करने मंजूरी दी गई है. फेको मशीन खरीदी और वह उचित है क्या? इस बाबत देखने की जिम्मेदारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर रहनेवाली है, ऐसा शासन निर्णय में दर्ज किया गया है.

 

Back to top button