मदरसे के नाम पर पैसे डाले जेब में

पुसद /दि.16 – स्थानीय माहुर रोड के मदरसा संचालक ने संस्था को सहायता मांगने के नाम पर चंदा जमा कर अपनी जेबे भरकर दानदाताओं के साथ जालसाजी की. यह मामला अकोला के आतंकवाद विरोधी दल ने उजागर किया. इस प्रकरण में एटीएस की शिकायत पर पुसद शहरपुलिस ने मदरसा संचालक के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज किया है. संबंधित मदरसा संचालक का नाम पुसद निवासी मोबीन शेख मेहबूब (37) है.
जानकारी के मुताबिक जामिया अशरफिया एण्ड वेलफेयर सोसायटी पुसद नामक संस्था (मदरसा) माहुर रोड पर है. यहां 10 से 18 आयु वर्ग के छात्र शिक्षा लेते है. इस संस्था की तरफ से पॉम्पलेन्ट और कैलेंडर पर संस्था का अकाउंट नंबर व क्यूआर कोड के जरिए दानदाताओं से निधि स्वीकार की जाती है. इस पॉम्पलेंट में क्यूआर कोड सहित अकाउंट धारकों के नाम थे. एटीएस दल को संदेह होने पर उन्होंने इसकी जांच की इसमें मदरसा संचालक द्वारा क्यूआर कोड के जरिए खुद के खाते में चंदा स्वीकारने की बात सामने आयी. अकोला निवासी दानदाता मो. इब्राहिम अनवर मो. आजम (39) और कारंजा लाड निवासी निसार खान इस्माइल खान (40) ने जामिया अशरफिया एज्यूकेशन एण्ड वेलफेयर सोसायटी का पॉम्पलेंट देकर उसमें दिये क्यूआर कोड पर संस्था के सामाजिक कार्यों के लिए चंदे के रुप में रकम भेजी थी. इसमें उनके साथ जालसाजी की गई.
* खुद के बैंक खाते का दिया फोन-पे
संस्था के सचिव मोबीन शेख मेहबूब ने पॉम्पलेंट और कैलेंडर के विज्ञापन में जामिया अशरफिया एज्यूकेशन एण्ड वेलफेयर सोसायटी, वेणी (पुसद) संस्था का नाम, अकाउंट नंबर, आईएसएससी कोड व बैंक का नाम दर्ज कर व्यक्तिगत बैंक खाते का फोन-पे का क्यूआर कोड देकर लोगों से जालसाजी की. आतंकवादी विरोधी दल के पुलिस उपनिरीक्षक तुषार नेवारे की शिकायत पर पुसद शहर पुलिस ने मोबीन शेख मेहबूब के खिलाफ धारा 326 (2), 318 (4) तथा सूचना तकनीकी ज्ञान की धारा 66 (ड) के तहत मामला दर्ज किया है.