बिजली बिल पर स्टीकर्स लगाकर प्रत्येक घर में तिरंगा पहुंचाया
स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव निमित्त राज्य में महावितरण का अभियान
मुंबई-/ दि. 9 स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव उत्साह से मनाने के लिए महावितरण ने अगस्त महिने के सभी बिजली बिल पर हर घर तिरंगा का स्टिकर्स चिपकाकर प्रत्येक घर में तिरंगा पहुंचाया है. मुंबई के कुछ भाग को छोडकर प्रत्येक घर में महावितरण की बिजली है. जिसके कारण इस तरह प्रत्येक घर में तिरंगा पहुंचाने का काम किया जा रहा है, ऐसा महावितरण की ओर से बताया गया.
अमृत महोत्सव निमित्त अलग-अलग स्तर पर विविध उपक्रम चलाए जाते है. पूरा देश ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का साथ दे रहा है. जिसमें महावितरण भी पीछे नहीं है. केन्द्र सरकार को भी बिजली बिल यह प्रत्येक घर-घर मेें तिरंगा पहुंचाने के लिए उत्तम उपाय है. ऐसा निर्देश केन्द्र की ओर से मिला. वही महावितरण के अध्यक्ष विजय सिंघल ने कदम उठाकर सभी बिजली बिल पर तिरंगा लगाने का निर्णय लिया. कुछ दिनों में उस-उस क्षेत्र में बिलिंग साइकिल से प्रत्येक के घर तिरंगा पहुंचाने का काम महावितरण ने किया है. भविष्य में यह बिजली बिल देखकर प्रत्येक नागरिक के मन में स्वतंत्रता दिवस की याद जागृत होगी. ऐसा महावितरण की ओर से कहा गया.
महावितरण के अंतिम जुलाई के राज्य के कुल ग्राहक
घरेलू – 2 करोड 15 लाख 43 हजार
वाणिज्यक- 20 लाख 56 हजार
औद्योेगिक 3 लाख 96 हजार
कृषिपंप 44 लाख 25 हजार
कुल – 2 करोड 88 लाख 28 हजार
इसके अलावा शेष अन्य भी ग्राहको का समावेश है.