महाराष्ट्र
पांच करोड सालाना कारोबारियों के लिए क्यूआरएमपी योजना
नई दिल्ली/दि.7 – केंद्र ने जीएसटी के तहत छोटे करदाताओं के लिए तिमाही रिटर्न दाखिल करने और करों के मासिक भूगतान (क्यूआरएमपी) स्कीम की घोषणा की है. पांच करोड रूपये तक के सालाना कारोबारवाले इस स्कीम के पात्र हैं. यह 1 जनवरी 2021 से अमल आएगी. इसके तहत करदाताओं को जनवरी-मार्च से अपना जीएसटी-1 और जीएसटीआर-3 बी रिटर्न तिमाही आधार पर दाखिल करने का विकल्प मिलेगा. वे हर महिने चालान के जरिए मासिक देनदारी का खुद आकलन कर या फिर पिछली तिमाही के जमा जीएसटीआर-3बी रिटर्न की नेट कैश लाइबिलीटी के 35 प्रतिशत के बराबर जीएसटी का भुगतान कर सकते है.