महाराष्ट्र

शरद पवार के एक फोन पर आस्ट्रेलिया से लौटे क्रिकेटरों को क्वारेंटाइन से छूट

मुंबई में लौटे खिलाडियों को सीधे घर जाने की अनुमति

मुंबई/दि.21 – आस्ट्रेलिया को उसके ही देश में पराजित कर स्वदेश लौटी भारतीय टीम का जंगी स्वागत हुआ है. फिलहाल कोरोना का संकट रहने से नियम के अनुसार खिलाडियों को क्वारेंटाइन किये जाने वाला था किंतु राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष व मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य शरद पवार की मध्यस्थता से टीम इंडिया के खिलाडियों को क्वारेंटाइन के नियमों से छूट दी गई. जिससे खिलाडियों को सीधे घर पहुंचते आया.
आज सुबह 9.30 बजे कप्तान अजिंक्य राहणे, रोहित शर्मा, शार्दुल ठाकुर, पृथ्वी शॉ व प्रशिक्षक रवि शास्त्री का मुंबई हवाई अड्डे पर आगमन हुआ. मुंबई मनपा की कोरोना प्रतिबंधात्मक नियमावलि के अनुसार उन्हें क्वारेंटाइन किये जाने वाला था किंतु स्वदेश लौटे खिलाडियों को नियमों से सहुलियत दी गई. खिलाडियों को क्वारेंटाइन न करने बाबत शरद पवार ने मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे को फोन किया. उसके बाद आस्ट्रेलिया से जीत हासिल कर मुंबई में लौटे टीम इंडिया के खिलाडियों को क्वारेंटाइन न करने का निर्णय हुआ. मुख्यमंत्री ने इस बाबत मनपा को आदेश दिये. उसके बाद खिलाडियों की आरटीपीसीआर टेस्ट कर उन्हें घर जाने की अनुमति दी गई. आगामी महिने में भारत इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच होने वाला है. पहली टेस्ट मैच चेन्नई में होगी. जिससे आगामी कुछ दिनों में भारतीय टीम चेन्नई र्जाएगी. उससे पहले उन्हें परिवार के साथ कुछ समय बीताना था किंतु विदेश से आने के कारण नियम के अनुसार उन्हें क्वारेंटाइन करना पडता था किंतु शरद पवार की मध्यस्थता के बाद खिलाडियों को क्वारेंटाइन न करने का निर्णय किया गया.

Related Articles

Back to top button