महाराष्ट्र

राकांपा के उदय के बाद राज्य में उठा जाति का मुद्दा

मनसे प्रदेश अध्यक्ष राज ठाकरे ने साधा निशाना

मुंबई/ दि.१३ – पिछले अनेक महीनों से राज्य में मराठा आरक्षण, धनगर आरक्षण जैसे अनेक मुद्दों पर वाद निर्माण हुआ है. रास्तों पर आंदोलन दिखाई दे रहा है यह वाद सीधे उच्च न्यायालय के साथ देश की सर्वोच्च न्यायालय तक भी पहुंच चुका है. राज्य में राष्ट्रवादी कांगे्रस के उदय होने के पश्चात जाति का मुद्दा उठा है. ऐसा सीधा निशाना मनसे प्रदेश अध्यक्ष राज ठाकरे ने अप्रत्क्ष रुप से राष्ट्रवादी नेता शरद पवार पर साधा.
मनसे अध्यक्ष ठाकरे ने मीडिया के समक्ष अपनी भूमिका रखतें हुए उन्होंने राष्ट्रवादी कांगे्रस को जात-पात क मुद्दे के लिए जवाबदार ठहराया है और कहा कि जाति का मुद्दा अब नेताओं की आडेयंटिटी का मुद्दा हो चुका है. ऐसा आरोप राज ठाकरे ने अप्रत्यक्ष रुप से राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता शरद पवार पर लगाया है.

 

Back to top button