राहुल अग्रवाल ने एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त की
मुंबई के दीक्षांत समारोह में प्रदान की गई डिग्री

अमरावती /दि.1– अमरावती शहर के गोरक्षण मार्केट स्थित सुनील मेडिकल के संचालक सुनील अग्रवाल के पुत्र राहुल अग्रवाल ने एमबीबीएस अंतिम वर्ष की परीक्षा उत्तीर्ण की है. उसे वैद्यकीय पदवी प्राप्त हुई है. राहुल अग्रवाल ने मुंबई में मनपा के लोकमान्य तिलक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल से एमबीबीएस पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा किया.
अमरावती में माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा पूरी करने के बाद वह 2019 में सफलता प्राप्त कर राहुल ने मुंबई मनपा के मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के लिए प्रवेश लिया. लगन और कड़ी मेहनत से वह मेडिकल की डिग्री हासिल करने में सफल रहे. राहुल अग्रवाल को 27 अप्रैल को मुंबई में आयोजित एक स्नातक समारोह में एमबीबीएस की डिग्री से सम्मानित किया गया. राहुल अग्रवाल अमरावती के वेदशिला लैंड डेवलपर्स के संचालक सुनील अग्रवाल के बेटे और प्रतीक अग्रवाल के छोटे भाई हैं. एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने के दौरान उन्हें अपने चाचा अवधनंदन अग्रवाल से बहुमूल्य मार्गदर्शन मिला. इसके अलावा, राहुल अग्रवाल चिकित्सा पाठ्यक्रम में स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त करेंगे और उन्होंने भविष्य में अमरावती शहर में चिकित्सा क्षेत्र में सेवा करने की इच्छा व्यक्त की है. राहुल अग्रवाल को इस उपलब्धि के लिए अग्रवाल समाज और राजस्थानी हितकारक मंडल की ओर से बधाई दी गई है और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दी गई हैं.