महाराष्ट्र

राहुल गांधी और संजय राउत में बढ़ रही है दोस्ती

यह तस्वीर बहुत कुछ कहती है!

मुंबई/दि. 3 – शिवसेना सांसद संजय राउत राकांपा प्रमुख शरद पवार के बेहद करीबी माने जाते हैं. अक्सर उनपर यह तंज कसा जाता है कि वे शिवसेना के प्रवक्ता हैं या शरद पवार के? अब इस तरह के ताने और बढ़ सकते हैं. संजय राउत ने पत्रकारों को बताया है कि राहुल गांधी जल्दी ही महाराष्ट्र का दौरा करने वाले हैं. यह बात शायद ही कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले को पता हो, लेकिन संजय राउत को पता है कि राहुल गांधी महाराष्ट्र के दौरे पर आने वाले हैं. इसी तरह शरद पवार के बारे में कई बातें महाराष्ट्र राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक को पता नहीं होती है, जो संजय राउत शरद पवार के अगले कदम के बारे में बता दिया करते हैं.
मंगलवार को संजय राउत राहुल गांधी द्वारा विपक्षी पार्टियों के नेताओं के लिए आयोजित ब्रेकफास्ट मीटिंग का हिस्सा बने. विपक्षी एकता को दर्शाने वाली यह मीटिंग दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में आयोजित की गई थी. संजय राउत ने मीटिंग के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हमारी राहुल गांधी से मीटिंग काफी समय से टल रही थी. उनके मन में कुछ शंकाएं थीं, जो अब दूर हो गई हैं. उन्होंने महाराष्ट्र का दौरा करने का आश्वासन दिया है. संजय राउत ने कहा कि मैं अपनी पार्टी के प्रमुख उद्धव ठाकरे को भविष्य में होने वाले संभावित गठबंधन पर राहुल गांधी से हुई चर्चा की जानकारी दूंगा. राहुल गांधी के मन में बाला साहेब ठाकरे के बारे में जानने की बहुत उत्सुकता है. वे उनके बारे में बहुत कुछ पूछ रहे थे.

पिछले कुछ दिनों से संजय राउत और राहुल गांधी के बीच बढ़ रही नजदीकियां चर्चा का विषय बन रही हैं. ठीक उसी तरह जिस तरह शरद पवार से  राउत की नजदीकियां चर्चा का विषय बनती हैं. पिछले कुछ दिनों से अनेक मुद्दों पर इन दोनों में चर्चाएं होती रही हैं. पिछले हफ्ते राहुल गांधी ने विपक्षी नेताओं की बैठक बुलाई थी. उस मीटिंग में संजय राउत गए थे. इसके बाद सोमवार को भी संजय राउत और राहुल गांधी के बीच मुलाकात हुई. संजय राउत ने ट्विट कर इसकी जानकारी भी दी. उन्होंने ट्विट में बताया कि राहुल गांधी ने उनसे शिवसेना की कार्यप्रणाली समझने की कोशिश की. आज (मंगलवार, 3 अगस्त) की ब्रेकफास्ट मीटिंग में भी संजय राउत राहुल गांधी से सटे हुए बैठे थे. इसके बाद दोनों के फोटो वायरल हुए. इस फोटो में दोनों के बीच नई-नई दोस्ती की ताजगी साफ दिखाई दे रही है.
आज की ब्रेक फास्ट मीटिंग में संजय राउत और राहुल गांधी में शोेले की जय और वीरू जैसी दोस्ती दिखी. नाश्ते के टेबल पर राउत और राहुल अगल-बगल बैठे थे. मीटिंग होने के बाद राहुल गांधी संजय राउत के कंधे पर हाथ रख कर बात कर रहे थे.यही फोटो वायरल हुआ है. राहुल का हाथ राउत की पीठ पर है, राउत का कान राहुल के मुंह तक है. दोनों गंभीर चर्चा में व्यस्त हैं. आज की मीटिंग में 100 सांसद मौजूद थे, लेकिन राहुल का हाथ राउत के साथ था. खास बात यह है कि कांग्रेस ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से यह फोटो अपलोड किया है.

Related Articles

Back to top button