मुंबई./दि.14- भाजप विरोधी को एकत्र लाने की हलचल तेज हो गई है. राकांप अध्यक्ष शरद पवार और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे व राहुल गांधी के बीच गुुरुवार को दिल्ली में बैठक हुई. अब आ रही खबर के अनुसार राहुल गांधी जल्द ही मातोश्री बंगले पर जाकर पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिलेंगे. इसे कांगे्रस का डैमेज कंट्रोल कहा जा रहा है.
राहुल गांधी ने वीर सावरकर की निंदा-आलोचना की थी. उसके बाद शरद पवार ने राहुल को सावरकर विरोधी भूमिका से परे रहने कहा था. स्वातंत्र वीर सावरकर के बारे में राहुल गांधी के बयानों से महाविकास आघाडी टूटने की आशंका बढ गई थी. शिवसेना का ठाकरे गट राहुल गांधी से खफा होने की चर्चा शुरु हो गई थी. इसलिए कांग्रेस ने डैमेज कंट्रोल का प्रयास शुरु किया है. इसी का एक भाग यह है कि राहुल मातोश्री बंगले पर जाकर उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे. उससे पहले उनकी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से भी भेंट होने की संभावना है. लोकसभा चुनाव और मविआ सहित विविध मुद्दों पर चर्चा हो सकती है.