सावरकर पर राहुल के बयान से प्रदेश में सियासी गर्माहट
उद्धव ठाकरे ने भी किया किनारा
* राज बोले दिखाओ काले झंडे
मुंबई/दि.17- भारत जोडो यात्रा पर निकले कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी व्दारा स्वाधीनता सेनानी वीर सावरकर के बारे में की गई टिप्पणी से महाराष्ट्र की सियासत गर्मा गई हैं. अब तक राहुल की भारत जोडो का समर्थन कर रहे और अपने बेटे आदित्य को यात्रा में भेजने वाले पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी राहुल के बयानों से किनारा किया. वहीं मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने राहुल को काले झंडे दिखाने का आवाहन मन सैनिकों से कर दिया हैं. जिससे माहौल गर्माने की आशंका पैदा हो गई हैं.
* क्या कहा राहुल ने
राहुल गांधी ने मालेगांव में स्वाधीनता सेनानी वीर सावरकर व्दारा अंग्रेजों की मदद करने का खुल्लमखुल्ला आरोप लगाया. राहुल ने कहा कि, एक तरफ देश के लिए केवल 24 वर्ष की आयु में बलिदान देने वाले बिरसा मुंडा है तो, दूसरी तरफ खुद को स्वाधीनता वीर कहलाना पसंद करने वाले सावरकर हैं. सावरकर ने देश के विरोध में जाकर केवल कांग्रेस का विरोध करने अंग्रेज सत्ता की मदद की थी. अंदमान जेल में सजा कम करवाने अनेक बार माफी के पत्र दिखे थे.
* सावरकर का अपमान सहन नहीं-एकनाथ शिंदे
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि, वीर सावरकर का अपमान कदापी सहन नहीं किया जाएगा. शिंदे ने राहुल की एक कार्यक्रम में आलोचना भी की. उन्होंने राहुल गांधी को खबरदार किया कि, कोई भी हिंदू विचारक का अपमान महाराष्ट्र की जनता सहन नहीं करेगी. शिंदे ने उद्धव ठाकरे को भी इस बहाने ताना मारा कि कुछ लोग सावरकर का अपमान सहन कर लेते हैं, उनके राज में एैसा नहीं होगा.
* उद्धव बिफरे
उद्धव बालासाहब ठाकरे शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने राहुल गांधी के बयान को सर्वथा गलत बताया. ठाकरे ने कहा कि, हम राहुल से बिल्कुल सहमत नहीं हैं. वीर सावरकर के प्रति हमारे मन में बडा आदर हैं. अब देखना होगा कि, सावरकर प्रेम कौन कैसे व्यक्त करता हैं. ठाकरे ने कहा कि, सावरकर व्दारा दिलाई गई स्वतंत्रता आज खतरे में आ गई हैं. वह स्वतंत्रता टिकाए रखने हम साथ आए थे. पहले वीर सावरकर जैसा बर्ताव करना सीखें. ठाकरे ने भाजपा पर भी टार्गेट किया. वे बोले कि, 8 वर्षो से मोदी सरकार हैं मगर सावरकर को भारतरत्न नहीं दिया गया. उद्धव की प्रतिक्रिया से पहले सोशल मीडिया पर उनके 18 सिंतबर 2019 के विधानसभा चुनाव दौरान किए गए भाषण का वीडियों वायरल हो रहा हैं. जिसमें उद्धव ठाकरे ने राहुल गांधी सामने देखते ही उन्हें जूतों से मारना चाहिए, एैसा कहा था. हिंदूत्ववादी संगठन उद्धव से सवाल कर रही है कि, क्या वह अपनी बात पर कायम हैं?
* काले झंडे दिखाओं
मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने अपने कार्यकर्ताओं को राहुल गांधी को काले झंडे दिखाने के आदेश दे दिए हैं. भारत जोडो यात्रा कल बुलढाणा जिले में रहेगी. राज ठाकरे ने प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं को शेगांव जाने और राहुल की भारत जोडो यात्रा को काले झंडे दिखाने का फरमान जारी किया हैं.
* फडणवीस ने किया निषेध
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राहुल गांधी के वक्तव्य का निषेध किया. वे बोले कि, वीर सावरकर का अपमान करने वाले विचार जमीन में गाडे बिना शांत नहीं बैठेंगे. फडणवीस ने यह भी कहा कि, सावरकर का अपमान करने वाले राहुल गांधी के साथ आदित्य ठाकरे ने कदम ताल की थी. वे सोच रहे है कि आज बालासाहब ठाकरे को कैसा लगा रहा होगा.
* रणजीत सावरकर पहुंचे थाने
वीर सावरकर के पौत्र रणजीत सावरकर का अपमान करने के कारण दादर थाने में जाकर शिकायत करने की जानकारी मिल रही हैं. उनके साथ मुख्यमंत्री गुट के सांसद राहुल शेवाले भी होने की जानकारी हैं. शेवाले ने कल भारत जोडो यात्रा रोकने की मांग कर दी थी. जिसे शिंदे सरकार ने ठुकरा दिया था. आज सावरकर के पौत्र रणजीत राहुल के खिलाफ शिकायत देने थाने में पहुंच गए.