मुंबई/दि.१० – मुंबई के गोरेगांव में , कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के बावजूद संचालित किए जा रहे एक डांस बार पर शनिवार को पुलिस ने छापेमारी की.
जोन के पुलिस उपायुक्त के विशेष दस्ते ने यह छापेमारी की. पुलिस ने यह जानकारी दी. जोन-11 के पुलिस उपायुक्त विशाल ठाकुर ने कहा कि छापेमारी के दौरान 11 महिलाओं को बचाया गया जबकि 15 ग्राहकों और डांस बार के चार कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया.
उपायुक्त ने कहा कि बार बिना अनुमति के चलाया जा रहा था और हमारी जांच में सामने आया कि विशेष ग्राहकों के लिए यह संचालन किया जा रहा था. उन्होंने कहा कि बंगुर नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.