नाबालिग लडकी को लेकर भागे युवक को रेलवे पुलिस ने पकडा

नागपुर/दि.21 – एक नाबालिग लडकी को अपने प्रेमजाल में फांसने के साथ ही उसका अपहरण कर उसे रेलवे के जरिए भगा ले जानेवाले युवक को रेलवे पुलिस ने अपने कब्जे में लिया और उसे बुटीबोरी पुलिस के हवाले किया.
जानकारी के मुताबिक बुटीबोरी परिसर में रहनेवाला अयान नामक 22 वर्षीय युवक अक्सर ही शराब पीकर अपने परिजनों से झगडा करता है. जिसके चलते घर के लोगों ने उससे बातचीत करना बंद कर दिया है. बुटीबोरी परिसर में ही मजदूरी करनेवाले अयान का अपने काम वाले स्थान से कुछ ही दूरी पर रहनेवाली एक नाबालिग लडकी के साथ परिचय हुआ. जो कक्षा 10 वीं में पढती है. जिससे परिचय बढाकर अयान ने उसके घर पर आना-जाना भी शुरु किया और धीरे-धीरे उक्त नाबालिग को अपने प्रेमजाल में फांसा. इस बात की भनक लगते ही उक्त नाबालिग लडकी के परिजनों ने अयान को अपने घर पर आने से मना किया. ऐसे में अयान और उक्त नाबालिग लडकी ने घर से भाग जाने का निर्णय लिया और 18 अप्रैल की रात दोनों इतवारी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे तथा इतवारी-तिरोडी पैसेंजर में सवार होकर भाग निकले. इधर काफी समय बित जाने पर नाबालिग लडकी दिखाई नहीं देने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन करने के साथ ही बुटीबोरी पुलिस थाने पहुंचकर अपहरण की शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद बुटीबोरी पुलिस ने अयान के मोबाइल का लोकेशन खंगाला और इसकी जानकारी तुरंत ही दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे पुलिस को देते हुए उन्हें वॉटस्ऐप पर अयान और उक्त नाबालिग लडकी के फोटो भेजे. जिसके आधार पर रेलवे पुलिस ने इतवारी रेलवे स्टेशन सहित इतवारी-तिरोडी पैसेंजर में खोजबीन करनी शुरु की और रेलवे पुलिस को महकेपार स्टेशन पर अयान सहित उक्त नाबालिग लडकी दिखाई दिए. जिनकी पहचान को लेकर पुष्टि करते हुए दोनों को बुटीबोरी पुलिस के हवाले किया गया.