
* रेल यात्रियों को मिली राहत
वर्धा /दि.1– आर्वी स्थित रेलवे टिकट आरक्षण केंद्र अचानक बंद कर दिया गया था. इसलिए यात्रियों को असुविधा न हो इसके लिए सांसद अमर काले ने मंडल रेल प्रबंधक को पत्र भेजकर फॉलोअप शुरू कर दिया. अंततः तत्काल संज्ञान लेते हुए रेलवे आरक्षण केंद्र को बहाल कर दिया गया, ऐसे में यात्रियों को बड़ी राहत मिली है.
आर्वी-पुलगांव रेलवे पहले चलती थी और आर्वी में एक रेलवे स्टेशन था. रिजर्वेशन भी वहा से होता था. वर्तमान में पुलगांव-अर्वी रेलवे लाइन सांसद अमर काले ने अपने सकारात्मक प्रयास किये. इस कारण इस रेल लाइन को ब्रॉडगेज की मंजूरी मिली है. उसी लाइन को आर्वी से वरुड तक बढ़ाया जाएगा.
इसलिए पुलगांव से आमला स्टेशन के साथ-साथ आर्वी से आमला और आमला और पुलगांव सेंट्रल गोला बारूद भंडार दोनों इस लाइन से जुड़ेंगे. इसलिए आर्वी-आष्टी-मोर्शी-वरुड क्षेत्र के लोगों को रेलवे सुविधा उपलब्ध होगी. इस रेलवे लाइन के बंद होने के कारण आर्वी रेलवे स्टेशन का आरक्षण केंद्र मुख्य डाकघर में स्थानांतरित कर दिया गया था. वहां का आरक्षण केंद्र भी काफी समय से बंद था. कुछ प्रबुद्ध नागरिकों ने यह मामला सांसद अमर काले के कानों तक पहुंचाया, मामले की गंभीरता को समझते हुए सांसद अमर काले ने तुरंत इस मामले की सूचना प्रबंधक मध्य रेलवे नागपुर को फोन पर दी. लोगों की समस्याओं और कठिनाइयों को उनके ध्यान में लाया गया और रेलवे आरक्षण केंद्र को तुरंत शुरू करने का निर्देश दिया गया. उस समय रेल विभाग ने सांसद को बताया था कि आर्वी मुख्य डाकघर में रेलवे आरक्षण केंद्र आठ दिनों में खोल दिया जायेगा. अंततः इस केंद्र के खुलने से यात्रियों को पुलगांव या वर्धा रेलवे आरक्षण केंद्र जाने की परेशानी से मुक्ति मिल गयी. समय पर केंद्र खुलने पर यात्रियों ने सांसद का आभार माना.